नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है. दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है. इस बीच, तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आए मुख्यमंत्री केजरीवाल अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के साथ-साथ कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए भी रोड शो करेंगे. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन समझौते के तहत कांग्रेस तीन लोकसभा सीट और आप चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे है. दिल्ली में सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता एकजुट होकर सभी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
देवेंद्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल बुधवार, 15 मई को चाॅदनी चैक लोकसभा से उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल, उत्तर पूर्वी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ उदित राज के समर्थन में दो रोड शो करेंगे. पहला रोड शो माॅडल टाउन से शुरु होगा और दूसरा रोड शो जहांगीर पुरी में होगा.
रोड शो में केजरीवाल के साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता हिस्सा होंगी. दोनों पार्टियों की इस चुनाव अभियान से प्रचार को गति मिलेगी. केजरीवाल के रोड शो के बाद इंडिया गठबंधन की एकजुटता का संदेश जनता के बीच जाने से सातों सीटों पर लोकसभा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित होगी.
चाॅदनी चौक, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अलग-अलग घोषणा पत्र:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सेन्ट्रल मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक हुई. बैठक में चर्चा हुई कि दिल्ली की तीनों लोकसभाओं जहां कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, उनके लिए तैयार हो रहे अलग-अलग घोषणा पत्र 'दिल्ली न्याय संकल्प पत्र. बनाकर उसे पेश किया जाएगा.
अनिल कुमार ने बताया कि तीनों लोकसभाओं के ड्राफ्ट मेनिफेस्टो लगभग तैयार हो चुके है. जल्द ही उन्हें फाइनल करके तीनों लोकसभाओं के दिल्ली न्याय संकल्प पत्र दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी को सौंप दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्यों से मांगे गए सभी सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि केन्द्र के तहत आने वाले दिल्ली के विषयों को लेकर भी चर्चा हुई.