नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली इंडिया ब्लॉक नेताओं की बैठक में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और सांसद संजय सिंह के शामिल होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के सीएम भगवंत मान वोट डालने के बाद बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे.
बता दें कि आज शाम को कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक बुलाई गई है. उल्लेखनीय है कि इंडिया ब्लॉक गठबंधन में 26 दल शामिल हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दो दिन पहले ही अपने बयान में कहा था कि यह बैठक इसलिए बुलाई गई है कि मतगणना वाले दिन इंडिया ब्लॉक के नेता क्या करेंगे उनकी रणनीति क्या रहेगी. इस पर बैठक में चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें: एक जून को INDIA ब्लॉक की बैठक, क्या सरकार बनाने पर होगी चर्चा ?
26 दलों में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल डीएमके, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), विकासशील इंसान पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, समाजवादी पार्टी, पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), नेशनल कांफ्रेंस, एमडीएमके (मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम), एनसीपी (शरद पवार), शिवसेना (उद्धव ठाकरे), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल कमेरावादी शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पहले ही कह चुके हैं कि वे बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे. ममता बनर्जी ने इसका कारण यह बताया है कि उनके राज्य में 10 सीटों पर वोटिंग है. इसके अलावा वहां पर चक्रवात रेमल भी आया हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. उन्हें चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए काफी काम करना है.
बता दें कि इंडिया ब्लॉक की यह छठीं बैठक होगी. इससे पहले 5 बैठकें हो चुकी हैं. बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव, सपा नेता अखिलेश यादव, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और अन्य नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: INDIA ब्लॉक की सरकार बनी तो राहुल पीएम, तेजस्वी गृह मंत्री, केजरीवाल वित्त मंत्री !