शिमला: हिमाचल में रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं को नौकरी का अवसर मिलने वाला है. प्रदेश सरकार वन निगम में 100 वन वीरों के पद भरने जा रही है. ये निर्णय सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित हुई हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम की 214वीं निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया.
इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निगम के डिपो में रखी गई ईमारती लकड़ी की निस्तारण प्रक्रिया में तेजी लाने के आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए, ताकि इसे गलने से बचाया जा सके. सीएम ने वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) के प्रथम चरण की मंजूरी के बाद रेखागत परियोजनाओं के दायरे में आने वाले पेड़ों को काटने के लिए वन मंडल अधिकारियों (डीएफओ) सहित निगम के अधिकारियों को शक्तियां सौंपने की संभावनाएं तलाशने को कहा जिससे इस प्रक्रिया में देरी ना हो.
ब्यास नदी में खनन गतिविधियां होंगी शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य वन विकास निगम पहली बार एफसीए मंजूरी के बाद ब्यास नदी से खनन गतिविधियां शुरू करेगा. उन्होंने निगम को दोषी ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने, उनके खिलाफ वसूली की कार्रवाई करने और भविष्य में निविदाओं में उनके हिस्सा लेने पर रोक लगाने के निर्देश दिए.