सरायकेला: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार की शाम अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुमडीह एवं राजनगर पहुंचे. जहां वे कुमडीह में हूल दिवस पर आयोजित मेला में शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया. इसके बाद वे राजनगर चौक पहुंचकर सिदो-कान्हू की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान खराब मौसम के बावजूद जब मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तो उनके प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
प्राइमरी स्कूलों में शुरू होगी जनजाति भाषा की पढ़ाई
चंपाई सोरेन ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले माह से सभी प्राइमरी स्कूलों में जनजाति भाषा की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इस क्षेत्र के लिए यह काफी महत्वाकांक्षी योजना होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य आधारभूत संरचनाओं को विकसित करते हुए लोगों की विकास में लगी हुई है. पूरे झारखंड में 15 हजार किलोमीटर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. सड़क सुगम होंगे तो निश्चित रूप से व्यापार में बढ़ोतरी होगी और लोगों को उसका अच्छा खासा लाभ मिलेगा. गांव से पंचायत, पंचायत से प्रखंड एवं जिला मुख्यालय जुड़ेंगे, इससे लोगों का आवागमन सुगम होगा.