राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोरन नदी संरक्षण के प्रयासों की सीएम और केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ, भजनलाल बोले-वागड़ का होगा सर्वांगीण विकास - CM VISITED MORAN RIVER

डूंगरपुर में मोरन नदी के संरक्षण को देख सीएम और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री अभिभूत हो गए. उन्होंने यहां चल रही रामकथा में भी भाग लिया.

CM Bhajan Lal Sharma
सीएम भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 5:56 PM IST

डूंगरपुर:सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल शनिवार को जिले के खड़गदा गांव पहुंचे. उन्होंने जन सहयोग से अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर खड़गदा में मोरन नदी और जल संरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयास का अवलोकन कर रामकथा में भाग लिया. इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में मोरन नदी के संरक्षण को लेकर खड़गदा वासियों के भागीरथ प्रयासों की सराहना की. वहीं उन्होंने कहा कि वागड़ के सर्वांगीण विकास को लेकर सरकार कृत संकल्पित है.

सीएम और केंद्रीय मंत्री ने किया मोरन नदी का दौरा (ETV Bharat Dungarpur)

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल अपने दौरे के दौरान गायत्री शक्तिपीठ स्थित हेलीपेड पहुंचे. दोनों ने खड़गदा मोरन नदी का अवलोकन कर प्रदर्शनी को देखा. उन्होंने जल संरक्षण के लिए जन सहयोग से बनाए गए कुएं का पूजन कर लोकार्पण किया. इसके बाद सीएम और केंद्रीय मंत्री राम कथा में शामिल हुए.

पढ़ें:World Water Day 2023: भीलवाड़ा में जल संरक्षण की अनूठी पहल, जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान के बाद दिलाया पौधारोपण का संकल्प

केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी ने जल संचय में जन भागदारी की बात कही थी, जिसे आज आप लोगों ने साकार कर दिखाया है. राजस्थान में 11 नदियों को जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार 70 हजार करोड़ रुपए दे रही है. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और पलायन को रोका जा सकेगा. उन्होंने मोरन नदी के प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाकर भेजने और केंद्र सरकार की ओर से सहयोग का आश्वासन भी दिया.

पढ़ें:जल संरक्षण के प्रयासों में उत्तर प्रदेश को पहला, राजस्थान को दूसरा स्थान मिला - तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2020

सीएम भजनलाल शर्मा ने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने ईआरसीपी पर काम शुरू किया. सीएम ने कहा कि राजस्थान के 40 हजार गांवों में जल संचय का काम चल रहा है. खड़गदा की मोरन नदी इस क्षेत्र की जीवन रेखा है. जनसहयोग से इसका पुनरुद्धार करके गांव वालों ने उदाहरण पेश किया है. पारंपरिक जलस्रोतों का संरक्षण आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान होगा.

पढ़ें:जेडीए ने ली वर्षा जल संरक्षण संरचनाओं और रिचार्ज शाफ्ट की सुध - Start cleaning

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने का काम कर रही है. डूंगरपुर जिले में जेजेएम के तहत 77 हजार नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में अभी तक 47 हजार नियुक्तियां दी हैं. वहीं 81 हजार पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी किया है. कांग्रेस शासन में पेपर लीक होते थे, हमारे एक साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. हमारी सरकार ने घोषणा पत्र में लिखे 50 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं. इसके बाद सीएम और केंद्रीय मंत्री गायत्री शक्ति पीठ पहुंचे. जहां उन्होंने शक्तिपीठ के दर्शन किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details