पिथौरागढ़:उत्तराखंड के सीमांतपिथौरागढ़ जिले के धारचूला में अत्यधिक बारिश की सूचना है. भारी बारिश के कारण यहां नदी उफान पर आ गई, जिसके चलते पिथौरागढ़-तवाघाट मार्ग बंद हो गया. इसके अलावा कुलागाड़ में आए मलबे की वजह से काली नदी का प्रवाह प्रभावित हुआ है. पुलिस की ओर से लोगों को नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है. हालांकि, मुख्य मार्ग और मुख्य पुल को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.
पिथौरागढ़ जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार यानी 12 जुलाई की शाम धारचूला क्षेत्र में भारी बारिश के कारण करीब 8 किमी दूर बहने वाला कुलागाड़ का नाला उफान पर आ गया. पानी टनकपुर-पिथौरागढ़-तवाघाट हाईवे पर बने वैकल्पिक पुल के पास तक पहुंच गया. पहले बताया जा रहा था कि पुल भी टूटा है, लेकिन बाद में प्रशासन की तरफ से बताया गया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. पुल सुरक्षित है, लेकिन पुल के आसपास मलबा आया है.