उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के धारचूला में ऊपरी इलाकों में अत्यधिक बारिश, नदियां उफान पर - Heavy Rains in Pithoragarh

Heavy Rains in Dharchula: उत्तराखंड के धारचूला में भारी बारिश के कारण ऊपरी इलाकों में अत्यधिक पानी आ गया, जिससे नदियां उफान पर आ गईं. प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. इसके साथ ही भारी बारिश से टनकपुर-पिथौरागढ़-तवाघाट हाईवे पर नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि पानी वैकल्पिक पुल तक पहुंच गया.

Dharchula Cloudbrust
धारचूला में भारी बारिश का कहर. (फोटो- पुलिस)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 12, 2024, 10:49 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 11:02 PM IST

पिथौरागढ़:उत्तराखंड के सीमांतपिथौरागढ़ जिले के धारचूला में अत्यधिक बारिश की सूचना है. भारी बारिश के कारण यहां नदी उफान पर आ गई, जिसके चलते पिथौरागढ़-तवाघाट मार्ग बंद हो गया. इसके अलावा कुलागाड़ में आए मलबे की वजह से काली नदी का प्रवाह प्रभावित हुआ है. पुलिस की ओर से लोगों को नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है. हालांकि, मुख्य मार्ग और मुख्य पुल को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.

पिथौरागढ़ जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार यानी 12 जुलाई की शाम धारचूला क्षेत्र में भारी बारिश के कारण करीब 8 किमी दूर बहने वाला कुलागाड़ का नाला उफान पर आ गया. पानी टनकपुर-पिथौरागढ़-तवाघाट हाईवे पर बने वैकल्पिक पुल के पास तक पहुंच गया. पहले बताया जा रहा था कि पुल भी टूटा है, लेकिन बाद में प्रशासन की तरफ से बताया गया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. पुल सुरक्षित है, लेकिन पुल के आसपास मलबा आया है.

ये जानकारी पिथौरागढ़ के आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने दी है. भूपेंद्र महर ने बताया कि उन्हें बीआरओ (BRO) से जानकारी मिली है कि पुल ठीक है. गदेरों का पानी काली नदी में डिस्चार्ज हो रहा है, जिससे जल स्तर बढ़ गया है. अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस की ओर से लोगों को अलर्ट किया जा रहा है.

बता दें कि, उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों में बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है. कुमाऊं के कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. वहीं, मौसम विभाग ने भी अभी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है. जिसके लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 12, 2024, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details