लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक नर्सिंग की छात्रा से पहले तो आरोपी ने रेप किया फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी, उसके बाद कोर्ट मैरिज करने का जबरन दबाव बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी पीड़ित के भाई का साला है साथ ही पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता भी है. वहीं जबरन शादी के दबाव से नर्सिंग छात्र सदमे में है. पीड़ित ने किसी तरह पूरी घटना अपनी बहन को बताई इसके बाद छात्रा ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मूलत: बाराबंकी की रहने वाली पीड़िता लखनऊ में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. बड़ी बहन का आरोप है कि पिछले कई महीनों से उसके भाई का साला उसकी बहन का शारीरिक शोषण कर रहा है. साथ ही किसी से भी बताने पर जान से मारने और बदनाम करने की धमकी देखकर लगातार वह शारीरिक शोषण करने लगा. इतना ही नहीं कोर्ट मैरिज का दबाव बनाने पर छोटी बहन ने पूरी घटना बताई.