राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रंजिश के चलते दोस्ती बदली दुश्मनी में, दोस्त से की मारपीट, उपचार के दौरान हुई मौत - Murder case in Bhilwara

भीलवाड़ा के मांडल क्षेत्र में मंगलवार को आपसी रंजिश के चलते एक युवक के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई.

Murder case in Bhilwara
दोस्त से की मारपीट, उपचार के दौरान हुई मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 4:32 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 11:24 PM IST

रंजिश के चलते दोस्ती बदली दुश्मनी में

भीलवाड़ा. जिले के मांडल क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक घायल अवस्था में सड़क किनारे मिला. सूचना पर घायल युवक का छोटा भाई व माण्डल पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक को पहले माण्डल अस्पताल और हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर चार टीमों का गठन किया है.

माण्डल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि मांडल थाना क्षेत्र के कोली खेड़ा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय नारायण गुर्जर मंगलवार के कोलीखेड़ा गांव के बाहर सड़क के किनारे घायल अवस्था में मिलने की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे और घायल नारायण को पहले माण्डल अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं फिर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां इलाज के दौरान नारायण की मौत हो गई. वहीं मृतक युवक के परिजनों ने रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है. हमने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:रंजिश में पड़ोसी ने किशोर से की बेरहमी से मारपीट, हुई मौत - Murder In Churu

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने कहा कि मृतक नारायण गुर्जर, मदन सिंह और राकेश सुथार आपस में दोस्त थे. किसी बात को लेकर इनमें आपसी रंजीश चल रही थी. इसी के चलते मृतक के पिता व भाई ने मदन सिंह व राकेश सुथार पर हत्या का आरोप लगाया है. हमने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में हमने मृतक के पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर चार टीमों का गठन किया है.

पढ़ें:कोटा में युवक की हत्या से सनसनी, शव को झाड़ियों में फेंक गए बदमाश - Murder In Kota

मांडल थाना प्रभारी ने बताया कि नारायण गुर्जर पर माण्डल थाना में 12 मुकदमे दर्ज हैं. वह मांडल थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था. हत्या के आरोपी मदन सिंह व राकेश सुथार पर भी मांडल थाने में 5-5 व 6-6 मुकदमे दर्ज हैं. घायल अवस्था में मिले नारायण के शरीर पर चोट के निशान थे. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि किसी धारदार ह​थियार और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की गई.

Last Updated : Apr 23, 2024, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details