धौलपुर:मनिया थाना क्षेत्र के परसोदा गांव में बीती रात चबूतरे के निर्माण को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया.दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिला अस्पताल में भर्ती घायल गब्बर सिंह ने बताया कि उसके पिता का निधन हो चुका है.पिता की स्मृति में चबूतरे का निर्माण करा रहे थे. इसी दौरान विरोध करने गांव के पड़ोसी राहुल, हल्के और लवकुश पहुंच गए. दोनों तरफ से बहस के बाद गाली गलौज शुरू हो गया. इसके बाद राहुल पक्ष के लोगों ने लामबंद होकर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में भागीरथ सिंह, गब्बर सिंह, कल्याण सिंह एवं अशोक घायल हो गए.
पढ़ें: कुएं से पानी लेने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 लोग गंभीर घायल
कल्याण एवं भागीरथ के बेहद गंभीर चोटें बताई जा रही हैं. घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना को लेकर मनिया थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि पक्षों में चबूतरे के निर्माण को लेकर विवाद हुआ था. मामूली विवाद में दोनों तरफ से झगड़ा हुआ है. इस झगड़े में एक पक्ष के चार व्यक्ति घायल हुए हैं. इन्हें धौलपुर सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. उन्होंने बताया कि घायल पक्ष के लोगों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस घायलों के पर्चा बयान लेकर मेडिकल करवा रही है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करेंगे.