रुड़की:हरिद्वार जिले के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार 9 नवंबर को माधोपुर गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस मारपीट में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल बताए गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस फोर्स को तैनात किया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में तीन दिन पहले जाहिद नाम के व्यक्ति के दो बेटों की शादी थी. शादी समारोह में डीजे पर गाने को लेकर दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई थी. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने मौके पर ही किसी तरह से हंगामा शांत करा दिया था. इसके बाद बीते दिन की शाम एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और उनमें मारपीट हो गई. वहीं इस मारपीट में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए, जिसके बाद घायलों के परिजन तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे और घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया.