केशोरायपाटन (बूंदी).केशोरायपाटन थाना इलाके के सींता गांव में बुधवार देर रात शादी समारोह के दौरान विवाद हो गया. इस दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर दो गट भिड़ गए और चाकू बाजी हो गई. बावाल इतना बढ़ गया कि एक ग्रुप के लोगों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस घटनाक्रम में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
केशोरायपाटन के पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव ने बताया कि घटनाक्रम देर रात 1:00 बजे सींता गांव में हुआ है. जहां पर सचिन मेघवाल की शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. सचिन की बिंदोरी भी निकलने वाली थी. उसके दोस्त कोटा और अन्य जगह से भी आए हुए थे. इस दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया. इसमें दो गुट आपस में भिड़ गए. इस घटनाक्रम में छावनी मुक्ति धाम के नजदीक का निवासी अमन सिंह पुत्र प्रेम सिंह राजपूत और छत्रपुरा विज्ञान नगर निवासी अरविंद उर्फ चम्बल उर्फ गणेश राठौर घायल हो गए. जिनको उनके दोस्त ही कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर गए. जहां पर अमन सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरी तरफ अरविंद का देर रात को ही ऑपरेशन किया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.