अलवर. जिले के रैणी कस्बे के थाना क्षेत्र में रविवार को दो भाइयों में पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. दोनों परिवारों में झगड़ा इतना तेज हुआ कि मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई, तो एक व्यक्ति घायल हो गया. मारपीट में घायल हुए लोगों को परिजनों ने राजगढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया गया.
रैणी थाना अधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम सलोली में दो भाइयों के पारिवारिक विवाद को लेकर आपस में झगड़ा हो गया. झगड़े में हुई मारपीट के दौरान ही युवक धर्मेंद्र की मृत्यु हो गई. थानाधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में ग्राम सलोली निवासी हेमंत कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि रविवार को उसके पिताजी किशनलाल सैनी व भाई धर्मेंद्र सैनी घर के बाहर चबूतरे पर बैठे थे.
पढ़ें:बच्चों को क्रिकेट खेलने से रोका तो पड़ोसियों में हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज - Fight Between Neighbors