हजारीबाग: बड़कागांव केरेडारी में संचालित एनटीपीसी की कोल परियोजना को लेकर गुरुवार से हड़ताल के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है जिसमें ग्रामीण और पुलिस वाले घायल भी हुए हैं.
विधायक अम्बा प्रसाद द्वारा 18 सूत्री मांग को लेकर एनटीपीसी के तीनों माइंस पकरीबरवाडीह, केरेडारी व चट्टीबरियातु परियोजना में घोषित अनिश्चित कालीन हड़ताल कार्यक्रम के पहले दिन केडी माइंस में गुरुवार को ग्रामीणों व पुलिस बल के साथ झड़प हो गई. जिसमें जिला बल के चार जवान संतोष सिंह, धर्मदेव मेहता, बिनोद यादव, नागेंद्र राम घायल हो गए.
एनटीपीसी के तानाशाह रवैया के विरुद्ध हड़ताल के दौरान पुलिस और रैयतों के बीच झड़प, कई घायल - Police villager clash - POLICE VILLAGER CLASH
Strike in mines in Hazaribag. हजारीबाग के केरेडारी पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है. जिसमें ग्रामीणों समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. विधायक द्वारा माइंस में बुलाए गए अनिश्चितकालीन बंद के दौरान यह घटना घटी है.
Published : Sep 5, 2024, 10:42 PM IST
वहीं, पुलिस लाठीचार्ज में दो महिलाओं को भी चोटें आई हैं. सभी का केरेडारी सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया. सभी पुलिस के जवानों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया है. इसमें जवान संतोष सिंह गम्भीर रूप से घायल हैं. यह घटना आगर टोला माइंस के पास घटी है. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल और पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी घटनास्थल पर की गई है.
दरअसल, बडकागांव विधायक अंबा प्रसाद ने 18 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल सफल बनाने के लिए लोगों से इसमें भारी संख्या में पहुंचने की अपील की थी. तय कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण आंदोलन स्थल पर पहुंचे. विधायक अंबा प्रसाद इस दौरान नहीं पहुंची. हड़ताल को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे थे. इसी बीच पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. जिसमें कई ग्रामीण एवं पुलिस वाले घायल हैं.
इधर, केरेडारी पुलिस ने पथराव करने के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं देर शाम तक दर्जनों महिलाएं एनटीपीसी के बसरिया साइट ऑफिस के पास तीन मुहान सड़क पर धरने पर बैठी थीं. लेकिन देर शाम तक विधायक अम्बा प्रसाद धरना कार्यक्रम में नहीं पहुंची थी. पूर्व मंत्री योगेंद्र साव धरना स्थल पर पहुंचे थे. जबकि विधायक अंबा प्रसाद गुरुवार को केरेडारी के गरिकला और चतीबारियातु में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुई हैं.