पूर्णिया में रुपौली विधानसभा उपचुनाव के दौरान झड़प (ETV Bharat) पूर्णियाःपूर्णिया के रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. गोरियर गांव स्थित बूथ संख्या 235 पर वोटिंग के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गयी. बढ़ती भीड़ को काबू में करने को लेकर ग्रामीण और पुलिस आपस में उलझ गए. इस दौरान पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज भी किया गया है, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की पत्नी सहित दो लोगों को चोट लगी है. वहीं इस घटना में एक दारोगा तारकेश्वर प्रसाद सिंह भी घायल हुए हैं. उनका सिर फट गया है.
बूथ संख्या 235 का मामलाः पुलिस और मतदाताओं के बीच झड़प के कारण मतदान बाधित रहा. हालांकि सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह एवं उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह को समझाया बुझाकर शांत कराया. प्रतिमा सिंह का आरोप है कि गोरियर गांव स्थित बूथ संख्या 235 पर प्रशासन के द्वारा तीर छाप पर वोट गिराया जा रहा था. इसी का विरोध करने पर झड़प हो गयी.
पूर्णिया में रुपौली विधानसभा उपचुनाव के दौरान झड़प, घटना की जानकारी देते प्रत्याशी की पत्नी (ETV Bharat) मनमानी करने का आरोपः बूथ पर झड़प के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह और स्थानीय शैलेह महतों को चोटें आयी है. इन लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. कहा कि प्रशासन चुनाव जिताने के लिए इस तरह का काम कर रहा है. हालांकि इस दौरान सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर सांत कराया.
पुलिस पर पीटने का आरोपः इधर, घटना की जानकारी देते हुए वोटर शैलेश महतो ने कहा कि वे वोटिंग पर्ची लेने के लिए वे बूथ के समीप खड़े थे. इसी पर सुरक्षा में लगे पुलिस वालों ने पीटना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि पोलिंग बूथ के समीप ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई थी. इसी अनियंत्रित भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस पल मारपीट का आरोप लगाते हुए पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा किया.
पूर्णिया में रुपौली विधानसभा उपचुनाव के दौरान झड़प के बाद पहुंचे अधिकारी (ETV Bharat) "हम पर्ची लेने के लिए खड़े थे इसी दौरान पुलिस ने मेरे साथ मारपीट की. हम काफी दूर थे इसके बावजूद मारपीट की गयी है."-शैलेश महतो, स्थानीय
डीएम ने बूथ का लिया जायजाः डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है. जोनल और सुपर जोनल सेक्टर में पोलिंग बूथ को बांटा गया है. वरीय अधिकारी तैनात हैं. जिस भी बूथ से इस तरह की सूचना आ रही है वहां जोनल और सुपर जोनल ऑफिसर तैनात हैं जो अपने स्तर से शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रतिबद्ध हैं.
"कुछ मामला गोरियर गांव के बूथ 235 पर हुआ था लेकिन उसे निपटा दिया गया है. पुनः मतदान शुरू कर दिया गया है."-कुंदन कुमार, डीएम, पूर्णिया
शांतिपूर्ण हो रही वोटिंगः एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा शांतिपूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग कराई जा रही है. संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किए गए हैं. वहीं गोरियर के बूथ संख्या 235, 236 पर सुरक्षाबलो के द्वारा लाठीचार्ज की गई है. इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी धरने पर बैठ गई थी. हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सभी को समझाकर मामले को शांत करा लिया है.
"पुलिस वालों के द्वारा मतदाताओं के साथ झड़प हुई है. लाठी चार्ज किया गया है. पुलिस वाले को वहां से तत्काल हटा दिया गया है. फिलहाल सुचारू रूप से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है." -उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी, पूर्णिया
क्यों हो रहा उपचुनाव? पूर्णिया जिले के एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान बीमा भारती ने इस्तीफा दे दिया था जिस कारण रुपौली विधानसभा सीट खाली हो गयी थी. बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान होगा. उपचुनाव में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. महागठबंधन से बीमा भारती, एनडीए से कलाधर मंडल और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है. 13 जुलाई को नतीजे आएंगे.
यह भी पढ़ें-लाइवLIVE : रुपौली उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी वोटिंग - Rupauli By Election