राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो लेक्चरर आपस में भिड़े, एक ने दूसरे के सिर पर डंडा मारकर किया घायल, अस्पताल में भर्ती - Bharatpur brij university - BHARATPUR BRIJ UNIVERSITY

Ruckus in Brij university, भरतपुर के बृज विश्वविद्यालय के लेक्चरर मामूली विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक ने दूसरे के सिर पर डंडा मारकर उन्हें घायल कर दिया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

बृज विश्वविद्यालय
बृज विश्वविद्यालय (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 20, 2024, 5:40 PM IST

भरतपुर.महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के ग्लोबल लॉ इंस्टीट्यूट के दो व्याख्याता (लेक्चरर) शनिवार को आपस में भिड़ गए. मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्याख्याता ने दूसरे व्याख्याता के सिर पर डंडा से हमला कर दिया. डंडे के वार से व्याख्याता के सिर में गंभीर चोट लगी है. घायल व्याख्याता को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया जा सका है. बृज विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव डॉ. फरवट सिंह ने बताया कि परीक्षा शाखा में दोनों व्याख्याताओं के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. दोनों पक्षों को चोट आई है.

गाली-गलौच का आरोप :ग्लोबल लॉ इंस्टीट्यूट के घायल व्याख्याता एवं समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि शनिवार को इंस्टीट्यूट के एक व्याख्याता ने इस्तीफा दे दिया था. हम लोग उनसे इस्तीफा देने की वजह पूछ रहे थे. तभी वहां पर डीग, कुम्हेर क्षेत्र के बैलारा कला निवासी इंस्टीट्यूट के ही व्याख्याता आ गए. आरोप है कि वो उन व्याख्याता का मजाक बनाने लगे. जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो व्याख्याता संजय सिंह गाली गलौच करने लग गए. उन्हें पानी का ग्लास फेंक कर मारा लेकिन वो बच गए.

पढ़ें.बृज विश्वविद्यालय के कुलपति की सीएम से शिकायत, तीन विधायकों ने लिखा पत्र, एसआईटी की मांग

सर पर डंडे से किया हमला : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी व्याख्याता संजय सिंह इसकी शिकायत करने के लिए कार्यवाहक कुलसचिव डॉ. फरवट सिंह के पास पहुंचे. आरोप है कि जब संजय सिंह कुर्सी पर बैठकर शिकायत लिख रहे थे तभी व्याख्याता वहां पहुंच गए और उन पर डंडे से हमला कर दिया. डंडे के हमले से व्याख्याता संजय सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है. कार्यालय में मौजूद अन्य स्टाफ ने उनका बीच बचाव किया. घायल व्याख्याता संजय सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए कुम्हेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें आरबीएम अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल, घायल का आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. उधर, विश्वविद्यालय के कुलपति छुट्टी पर हैं और कुलसचिव का कार्यभार परीक्षा नियंत्रक डॉ. फरवट सिंह के पास है. अभी तक घटना को लेकर पुलिस में मामला दर्ज नहीं हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details