रोहिणी में आप कार्यकर्ताओं का जबरदस्त प्रदर्शन नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा जा रहा है. इनका रोष जगह-जगह विरोध प्रदर्शन के रूप में देखने को मिल रहा है. पार्टी कार्यकर्ता केजरीवाल की रिहाई की पुरजोर मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में रिठाला विधानसभा में भी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा और तमाम कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी अब सड़कों पर उतर गई है. आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर मोदी सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रही है. रविवार को दिल्ली सभी 70 विधानसभाओं में मोदी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के रिठाला विधानसभा में भी आप विधायक महेंद्र गोयल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं सड़कों पर बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया.
आप पार्टी के इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं. विधायक कार्यालय से शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन विभिन्न गलियों और चौक चौराहों से गुजर कर विजय विहार थाने पहुंची, जहां पर आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसके बाद यह मार्च वापस आप कार्यालय पर समाप्त हुआ. इस दौरान पीएम मोदी के पुतला भी दहन किया. आप कार्यकर्ताओं के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली. जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. हालांकि पुलिस ने कुछ समय बाद आप कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें :अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बुराड़ी में AAP का प्रदर्शन - AAP Protested In Burari
गौरतलब है कि दिल्ली में कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आप कार्यकर्ताओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है. आप कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से सड़क पर उतर भाजपा शासित केंद्र सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि आप कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन आगे कब तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें :AAP नहीं मनाएगी होली, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या कहती है जनता जानिए... - Delhi Public View On Kejriwal