हिसार :हरियाणा के हिसार में दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ जवान की टोल कर्मचारियों से झड़प देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि विवाद टोल क्रॉस करने को लेकर हुआ है. पूरी घटना का वीडियो सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
टोल प्लाजा पर बवाल :जानकारी के मुताबिक हिसार के बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर कार में सवार जवान पहुंचते हैं और अपना कार्ड दिखाते हुए टोल क्रॉस करने की कोशिश करने लगते हैं लेकिन टोल प्लाजा पर मौजूद टोल कर्मचारी उनके कार्ड को तवज्जो नहीं देते और टोल देने की बात करते हैं. ऐसे में विवाद बढ़ जाता है और एक जवान कार से नीचे उतरकर टोल कर्मचारियों से बहस करने लगता है. तभी कार में बैठा दूसरा शख्स बैरियर को तोड़ते हुए कार को आगे बढ़ा देता है. इस दौरान कार की टक्कर से टोल कर्मचारी ज़मीन पर गिर जाता है.
जवान की पिटाई :इसके बाद टोल कर्मचारी उनमें से एक शख्स को पीटने लग जाते हैं और उसे पीटते हुए ऑफिस ले जाते हैं. पूरी घटना का वीडियो सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी हो रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. दोनों ने पुलिस को बताया कि उनमें से एक दिल्ली पुलिस और दूसरा सीआरपीएफ का जवान है. दोनों ने टोल को क्रॉस करने के लिए अपना कार्ड भी दिखाया लेकिन टोल कर्मचारियों ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया. इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया और फिर एक टोल कर्मचारी ने जवान को पीटना शुरू कर दिया. वहीं बरावाला के थाना प्रभारी राजकुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों में बातचीत के बाद समझौता हो गया है.