उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं की जामा मस्जिद या नीलकंठ महादेव मंदिर; अब अगली सुनवाई 10 को, जानिए क्या है पूरा मामला - JAMA MASJID OF BUDAUN

हिंदू पक्ष का दावा- कुतुबुद्दीन ऐबक के समय मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई. आज भी मूर्तियां हैं, पुराने खंभे.

बदायूं की जामा मस्जिद या नीलकंठ महादेव मंदिर.
बदायूं की जामा मस्जिद या नीलकंठ महादेव मंदिर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 11:49 AM IST

Updated : Dec 3, 2024, 3:09 PM IST

बदायूं :जामा मस्जिद को नीलकंठ महादेव मंदिर का दावा करने के मामले में आज सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में सुनवाई हुई. मुस्लिम पक्ष की सुनवाई आज पूरी नहीं हो पाई. मामले में अगली सुनवाई 10 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से होगी. 8 अगस्त 2022 से इस मुकदमे में सुनवाई चल रही है.

बदायूं जामा मस्जिद मामले में अगली तिथि 10 दिसंबर लगी है. (Video Credit; ETV Bharat)

हिंदू महासभा ने अध्यक्ष मुकेश पटेल ने अदालत में वाद दायर करते हुए कहा है कि जहां पर जामा मस्जिद है, वहां पर पूर्व में नीलकंठ महादेव का मंदिर था. जिसके सबूत हैं. आज भी मूर्तियां हैं, पुराने खंभे हैं, नीचे सुरंग है. पूर्व में यहां पास में तालाब हुआ करता था. जब मुस्लिम आक्रांता आए तो मंदिर तोड़ा गया. वहीं मान्यता है इस मंदिर के शिवलिंग थोड़ी दूर एक दूसरे मंदिर में लाकर स्थापित कर दिया गया, जिसकी आज भी मंदिर में पूजा होती है. मुकेश पटेल ने दावा किया है कि कुतुबुद्दीन ऐबक के समय मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई. 1875 से 1978 तक के गजट में इसके प्रमाण मौजूद हैं. जिसमें लिखा है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई.

हिंदू महासभा ने अध्यक्ष मुकेश पटेल. (Video Credit; ETV Bharat)

इससे पूर्व सुनवाई में सरकार की तरफ से पक्ष रखा जा चुका है. पुरातत्व विभाग ने इसे राष्ट्रीय धरोहर बताया है. साथ ही कहा कि राष्ट्रीय धरोहर से 200 मीटर तक सरकार की जगह है. कोर्ट इंतजामिया कमेटी, यूपी सेंटर सुन्नी वक्फ बोर्ड, भारत सरकार, मुख्य सचिव यूपी, पुरातत्व विभाग और DM बदायूं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा चुका है. इसके बाद वक्फ बोर्ड और इंतजामियां कमेटी की तरफ से बहस की जा रही है. इसमें अब सुनवाई होनी है. इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को ट्वीट कर इस मामले को भी गरमा दिया.

हिंदू पक्ष के मुकेश पटेल ने दायर किया है वाद. (Video Credit; ETV Bharat)

जामा मस्जिद का मुकदमा लड़ रहे एडवोकेट असरार अहमद सिद्दीकी बताते है कि यह 850 साल पुरानी जामा मस्जिद है. यहां कभी मंदिर नहीं था. मंदिर का दावा पेश करने का हिंदू महासभा को कोई अधिकार नहीं है. इनके दावे के हिसाब से मंदिर का कोई अस्तित्व नहीं है, जो चीज अस्तित्व में नहीं है, उसकी तरफ से कोई दावा नहीं हो सकता. अदालत में दावे को खारिज करने पर बहस की जा रही है. बताया कि पुराना रिकॉर्ड भी उठाकर देख लिया जाए तो भी सरकारी रिकॉर्ड में यहां जामा मस्जिद दर्ज है.

हिंदू पक्ष ने मंदिर होने के सबूत पेश किए हैं. (Video Credit; ETV Bharat)

जामा मस्जिद शम्सी के आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग मानते हैं कि गुलाम वंश के शासक शमसुद्दीन अल्तमश ने 1223 ईस्वी में अपनी बेटी राजिया सुल्तान की पैदाइश पर इस मस्जिद का निर्माण कराया था. राजिया सुल्तान पहली मुस्लिम शासक बनी. शमसुद्दीन सूफी विचारधारा का प्रबल प्रचारक था. वह जब बदायूं आया तो यहां कोई मस्जिद नहीं थी. इसी वजह से उन्होंने इस मस्जिद का निर्माण कराया था.

मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष के दावे को खारिज किया है. (Video Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें : संभल जामा मस्जिद की हकीकत क्या? हिंदू पक्ष का दावा- हजारों वर्ष पुराना नक्शा मौजूद, यहां हरिहर मंदिर; मुस्लिम बोले- बाबर ने बनवाई

Last Updated : Dec 3, 2024, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details