नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बड़ी समस्या है. साल में 6 महीने दिल्ली एनसीआर प्रदूषण की गिरफ्त में रहता है. प्रदूषण की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की कवायद की जा रही है. गाजियाबाद में मियावकी तकनीक से वन विकसित किए जा रहे हैं. प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. शुक्रवार को गाजियाबाद में नगर निगम द्वारा सिटी ईवी एक्सेलरेटर वर्कशॉप का आयोजन किया गया.
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने बताया सिटी ईवी एक्सेलरेटर वर्कशॉप में नगर निगम समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी शामिल हुए. यूएसआरटीसी, परिवहन विभाग, पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग, विद्युत विभाग आवास विकास परिषद समेत अन्य सरकारी विभागों ने शिरकत की. कार्यक्रम में प्राइवेट सेक्टर से E व्हीकल बनाने वाली कंपनियों ने भी हिस्सा लिया. इसमें बजाज, हीरो, महिंद्रा, पिज्जो, बीएडी की रिप्रेजेंटेटिव उपस्थित हुए. ऐसी कंपनियां जो इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का अधिक से अधिक इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसमें जोमैटो, युलो आदि ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम में एक्सपीरियंस भी सभी से साझा किया.