नई दिल्लीः हर वर्ष 10 मार्च को सीआईएसएफ रेजिंग डे के रूप में स्थापना दिवस मनाता है. लेकिन इस साल सीआईएसएफ का 55वां स्थापना दिवस 12 मार्च को छत्तीसगढ़ के भिलाई में मनाया जाएगा. 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में हुए स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. इस बार 12 मार्च को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. दिल्ली एनसीआर से सीआईएसएफ के 150 कमांडो भिलाई गए हैं. जहां पर वह परेड के साथ आतंकी हमले समेत अन्य डेमोस्ट्रेशन के जरिए लोगों को अपना हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे.
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2022 में सीआईएसएफ ने अपना स्थापना दिवस हैदराबाद स्थित अपने ट्रेनिंग सेंटर में मनाया था. स्थापना दिवस की परेड देखने के लिए हजारों लोग आते हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का स्थापना दिवस सन 1994 से गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित पांचवीं आरक्षित बटालियन में मनाया जाता था. क्योंकि दिल्ली स्थित सीआईएसएफ के मुख्यालय से यह बटालियन बहुत पास है. लेकिन पिछले दो साल से देश की अलग-अलग राज्यों में सीआईएसएफ का स्थापना दिवस मनाया रहा है, जिससे की देश के विभिन्न राज्यों के युवा फोर्स के जवानों को हुनर और जज्बा देखकर फोर्स में आने के लिए प्रेरित हों.
12 मार्च को स्थापना दिवस समारोह पर सैकड़ों सीआईएसएफ के जवान एक साथ कदमताल करते हुए परेड करेंगे. यहां पर मार्शल आर्ट, केंद्र सरकार के उपक्रम पर आतंकी हमले और आग लगने पर किस तरह सीआईएसएफ काम करेगी इसका डेमो दिखाया जाएगा. आईजी संजय प्रकाश, डीआईजी डा. अनिल पांडेय और दया शंकर के नेतृत्व में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है.