धनबादः जिला में एक जवान ने मौत को गले लगा लिया है. धनबाद बीसीसीएल मुख्यालय के कोयला भवन में तैनात एक सीआईएसएफ जवान ने आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गयी है.
सीआईएसएफ जवान का नाम डीके सरकार है, वे मूल रूप से वह पश्चिम बंगाल के फरक्का का रहने वाले थे. इस घटना के दौरान घर पर कोई भी नहीं था. जवान की पत्नी बच्चे को लाने के लिए स्कूल गई थी. पत्नी ने घर वापस लौट कर अपने पति को मृत अवस्था में पाया. इसके बाद पत्नी द्वारा आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और पुलिस को भी सूचना दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम के साथ साथ सीआईएसएफ के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. इस घटना को लेकर सरायढेला एएसआई अर्जुन मांझी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही घटना की जांच में जुट गयी.
सरायढेला थाना क्षेत्र के नूतनडीह स्थित कृष्णा नगर में हरि ओम सिन्हा विला में किराये पर अपने परिवार के साथ रह रहे थे. पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक अवसाद में चल रहे थे. इस घटना से जवान की पत्नी को गहरा आघात लगा है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है, उनके दो बच्चे हैं. इस घटना के बाद सीआईएसएफ कैंपस में रह रहे उनके साथियों में शोक की लहर है. वहीं इसको लेकर सीआईएसएफ अधिकारियों ने अपनी दुःख संवेदना प्रकट की है और परिजनों को ढांढस बंधाया.