कांकेर : कांकेर में लाखों रुपए के सिगरेट चोरी करने का खुलासा पुलिस ने कर दिया है.ये चोरी श्रीराम एजेंसी में हुई थी. जिसमें 12 लाख से ज्यादा के सिगरेट की चोरी की गई थी. पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच शुरु की. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले जिसमें एक संदेही की पहचान हुई थी.पुलिस ने इस संदेही के बारे में जानकारी इकट्ठा की और असली चोरों तक पहुंच गई.
चोरी के पैसे से होटल का सामान और स्कूटी खरीदी (ETV Bharat Chhattisgarh) कांकेर कोतवाली टीआई मनीष नागर ने बताया कि कांकेर नगर के माहुरबन्द पारा में स्थित श्री राम एजेंसी के संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनके दुकान से 4 कार्टून सिगरेट कीमत 12 लाख की चोरी हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी खंगाले. जहां एक संदेही की पहचान हुई. संदेही पहले भी अन्य आरोप में जेल में रह चुका है.
ओड़िशा में बेचा माल, होटल का सामान और खरीदी स्कूटी (ETV Bharat Chhattisgarh)
''आरोपी महासमुन्द जिले के पिथौरा का रहने वाला है.पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और चोरी किए सिगरेट को ओड़िशा के पंकज साहू नामक व्यक्ति को 3 लाख 80 हजार में बेचने की बात कबूल की.''- मनीष नागर,कांकेर कोतवाली
आरोपी ने सिगरेट चोरी करने के बाद उससे मिले पैसे से अपने साले के नाम से एक स्कूटी, होटल का सामान कुर्सी, टेबल, कॉउंटर, बर्तन, चुल्हा, पंखा, लाइट जैसी चीजें खरीदीं.आरोपी ने सारा सामान अपने साले के नाम से खरीदा. सारा सामान आरोपी ने अपने साले के घर पर छिपाया था. कांकेर पुलिस ने चोरी के आरोपी यादराम पटेल और संतराम निराला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ओड़िशा में सिगरेट खरीदने वाला फिलहाल फरार है.
हिंसक हुआ लोनर हाथी, एक महीने के भीतर 4 लोगों को उतारा मौत के घाट, कटघोरा वनमंडल में दहशत