जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती की जा रही है. इसके लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं. एकीकृत बाल विकास परियेाजना जांजगीर के अंतर्गत नगर पालिका जांजगीर नैला क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 25 के आंगनबाड़ी केंद्र 1 में सहायिका का पद खाली है. जो भी महिला आंगनबाड़ी सहायिका बनना चाहती है वो इसके लिए आवेदन भर सकती है.
आंगनबाड़ी सहायिका के लिए शैक्षणिक योग्यता: परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर नवागढ़ 2 ने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए किसी भी महिला का 8वीं पास होना जरूरी है. नैला क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 25 के आंगनबाड़ी केंद्र 1 सहायिक पद की भर्ती के लिए उसी वार्ड की कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है.
आंगनबाड़ी सहायिका के लिए उम्र सीमा: आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती के लिए उम्र की सीमा भी तय की गई है. 18 वर्ष से 44 वर्ष की महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है.
11 दिसंबर आवेदन करने की आखिरी डेट: नैला क्षेत्र की जो भी महिला आंगनबाड़ी सहायिक के लिए आवेदन करना चाहती है वह 11 दिसंबर से पहले अपना आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर (जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर के पीछे पुराना बाल संरक्षण गृह) में सीधे जमा कर सकती है. 11 दिसंबर के बाद आवेदन करने पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.