चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रशिद्ध कृष्णधाम सांवरिया सेठ मंदिर में भगवान श्री सांवरिया सेठ के भंडार से पहले दिन 5 करोड़ 60 लाख की चढ़ावा राशि निकली. मंगलवार को भगवान श्री सांवरिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवरिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद भगवान श्री सांवरिया सेठ का भंडार खोला गया.
प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर ने बताया कि भगवान श्री सांवरिया सेठ के भंडार से प्राप्त राशि के प्रथम चरण की गणना मंगलवार को पूर्ण हुई. भंडार से प्राप्त राशि की गणना में से शेष बची राशि की गणना ठाकुरजी के दो दिवसीय मासिक मेले के बाद की जाएगी. ठाकुरजी के भंडार से निकले सोना और चांदी का वजन करना भी शेष रहा. साथ ही श्री सांवरिया सेठ मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नकद व मनीआर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना व भेंट स्वरूप प्राप्त सोना-चांदी का वजन भी शेष है. मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को हजारों श्रृद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान श्री सांवरिया सेठ के दर्शन किए.