राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृष्ण धाम सांवलिया सेठ का भंडार खुला, दान पत्र से निकले 36 लाख रुपए - Chittorgarh Sanwaliya Seth

मेवाड़ के प्रख्यात प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ का भंडार गुरुवार को खोला गया. दानपात्र में से 36 लाख की राशि निकली है.

सांवलिया सेठ का भंडार खुला
सांवलिया सेठ का भंडार खुला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 10:26 AM IST

चित्तौड़गढ़. भादसोड़ा चौराहे पर श्री सांवलियाजी प्राकृटय स्थल पर गुरुवार को सांवलिया सेठ का दान पत्र खोला गया. दानपात्र से करीब 36 लाख रुपए से अधिक की राशि निकली. मंदिर कमेटी के कार्यकारी अधिकारी पृहलाद कुमार सोनी ने बताया कि पूजा अर्चना के साथ सांवलिया सेठ का दान पत्र खोला गया, जिसमें 31 लाख 72 हजार 145 रुपए की राशि भंड़ार से प्राप्त हुई.

भक्तों में वितरित की जाएगी 2 बोरी प्रसाद : उन्होंने बताया कि साथ ही ऑनलाइन कार्यालय में 4 लाख 57 हजार 255 रुपए प्राप्त हुए. इस प्रकार दान पेटी के कुल 36 लाख 29 हजार 400 रुपए की राशि प्राप्त हुई. इनमें विदेशी डॉलर भी शामिल हैं. अमावस्या होने के कारण शुक्रवार को भक्तों में दो बोरी का प्रसाद वितरित किया जाएगा. इस मौके पर मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, रतनलाल जाट, शंकर लाल जाट, इंद्रमल उपाध्याय, मांगीलाल जाट, जी एल मीणा, रमेश शर्मा, राजकुमार उपाध्याय, बैंक ऑफ़ बडौदा, आई सीआईसीआई बैंक भादसोड़ा, बैक बडौदा ग्रामीण बैंक बांनसेन आदि की टीम गिनती में शामिल थी.

ये भी पढ़ें. भगवान सांवरिया सेठ की चढ़ावा राशि साढ़े 7 करोड़ तक पहुंची

आपको बता दें कि यह मंदिर भादसोड़ा चौराहा पर स्थित है. मंडफिया स्थित भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर है. मंडफिया में दर्शन के बाद भक्त लोग प्राकट्य स्थल पर भी दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में यहां दान पत्र से निकलने वाली राशि का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है. यह राशि मंदिर के मेंटेनेंस और भक्तों की सुविधाओं पर खर्च की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details