राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

50-50 रुपये के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने हैसियत बताने के लिए रखा था मामूली इनाम - miscreant arrested - MISCREANT ARRESTED

वॉटर पार्क में मारपीट, तोड़फोड़ व फायरिंग के मामले में फरार दो आरपियों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पचास-पचास रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी. घटना के मुख्य आरोपी रोशन जाट की तलाश जारी है.

पचास रुपए के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
पचास रुपए के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 12, 2024, 9:24 PM IST

चित्तौड़गढ़. भीलवाड़ा नेशनल हाईवे स्थित किंग वॉटर पार्क में हुई मारपीट, तोड़फोड़ व फायरिंग तथा मनोमय धागा फेक्ट्री में आगजनी के तीन प्रकरणों में वांछित दो आरोपियों को जिला पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पचास-पचास रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी. घटना के मुख्य आरोपी रोशन जाट की तलाश जारी है. आरोपी तीनों प्रकरणों सहित जिले के पांच आपराधिक मामलों में लिप्त हैं.

50-50 रुपये के इनाम की घोषणा : पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 6 जून को चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित किंग वॉटर पार्क में प्रवेश के लिए हुए झगड़े, जेसीबी से की गई तोड़फोड़ व फायरिंग एवं मनोमय धागा फैक्ट्री में आगजनी करने के मामले में पुलिस ने कई लोगों को चिन्हित किया था. पुलिस ने 22 वर्षीय राहुल और 20 वर्षीय विशाल जाट को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पचास-पचास रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी. आरोपी तीनों प्रकरणों सहित जिले के पांच आपराधिक प्रकरणों में लिप्त हैं.

इसे भी पढ़ें-अनोखा मामला: पुलिस ने फरार 3 आरोपियों पर रखा मात्र 50-50 रुपए का इनाम, जानिए क्यों - 50 rupees reward on Accused

मामले में वांछित भीलवाड़ा जिले के हलेड निवासी रोशन लाल की गिरफ्तारी के लिए डीएसटी टीम की ओर से उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. अपराधियों के बैंक खातों को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है. प्रत्येक अपराधी के रेवेन्यू रिकॉर्ड उनकी जमीन व संपत्ति पर नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details