चित्तौड़गढ़: केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 931 किलाे 800 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है. पकड़े गए डोडाचूरा की कीमत करीब 1.40 करोड़ रुपए अनुमानित है.
प्रदेश में अवैध मादक पदार्थाें की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नारकोटिक्स ब्यूरो ने यह बड़ी खेप पकड़ी है. कोटा के नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के निर्देशन पर जोधपुर पुलिस के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. निवारक व आसूचना प्रकोष्ठ के अधीक्षक डीके सिंह ने बताया कि चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स ब्यूरो की यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर अधीक्षक ने टीम को जोधपुर रवाना किया. जोधपुर के डीसीपी राजऋषि राज वर्मा और उनकी टीम के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. यह डोडाचूरा मामाजी महाराज के मंदिर से जब्त किया गया.