चित्तौड़गढ़: सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मीराबाई और चित्तौड़गढ़ दुर्ग को लेकर सवाल किए. इस पर केन्द्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि मीरा बाई की जयंती पर 21 दिसंबर से तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे. चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर पूर्वी प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार से डीपीआर बनाने को कहा गया है.
सांसद जोशी ने सदन के माध्यम से मंत्री से प्रश्न पूछा था कि प्रधानमंत्री ने मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव वर्ष पर देश में विभिन्न ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर मीराबाई से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों को करने का निर्णय किया है. क्या चित्तौड़गढ़ में भी मीराबाई के नाम से कोई स्मारक बनेगा? इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ में पूर्वी दिशा में भी द्वार खोले जाने की लम्बे समय से मांग है, तो उसके लिए सरकार क्या विचार कर रही हैं ?