सोलन/कुल्लू:पुलिस की टीम ने 6.19 ग्राम चिट्टे के साथ किराये के कमरे से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ये सफलता मिली. पुलिस को सूचना मिली थी कि कोटला नाला सोलन में एक किराये के कमरे में दो लोग चिट्टा बेचने के लिए लाए हैं. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए किराये के कमरे में दबिश देकर दो युवकों जिनके नाम रामचन्द्रा निवासी दल्लपुरा पूर्वी दिल्ली उम्र 28 वर्ष व हैप्पी सिंह निवासी सलैम टाबरी नानक नगर लुधियाना पंजाब उम्र 21 साल से चिट्टा बरामद किया.
पुलिस थाना सदर सोलन में दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21,29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए कहा "गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी कुछ दिनों से कोटला नाले में किराये के कमरे में रह रहे थे. दोनों फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते थे.गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में लेकर जांच की जा रही है."