हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में दो जिलों में पकड़ी गई नशे की खेप, चिट्टा और चरस हुई बरामद - CHITTA AND CHARAS RECOVERED

हिमाचल में दो जिलों में नशे की खेप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से दो आरोपी बाहरी राज्यों के थे.

नशे की खेप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
नशे की खेप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 8 hours ago

सोलन/कुल्लू:पुलिस की टीम ने 6.19 ग्राम चिट्टे के साथ किराये के कमरे से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ये सफलता मिली. पुलिस को सूचना मिली थी कि कोटला नाला सोलन में एक किराये के कमरे में दो लोग चिट्टा बेचने के लिए लाए हैं. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए किराये के कमरे में दबिश देकर दो युवकों जिनके नाम रामचन्द्रा निवासी दल्लपुरा पूर्वी दिल्ली उम्र 28 वर्ष व हैप्पी सिंह निवासी सलैम टाबरी नानक नगर लुधियाना पंजाब उम्र 21 साल से चिट्टा बरामद किया.

पुलिस थाना सदर सोलन में दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21,29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए कहा "गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी कुछ दिनों से कोटला नाले में किराये के कमरे में रह रहे थे. दोनों फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते थे.गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में लेकर जांच की जा रही है."

वहीं, कुल्लू जिला में एक अन्य मामले में पुलिस ने भूतनाथ पुल के पास एक युवक को 3 किलो 705 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

वहीं, पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया"उनकी टीम को सूचना मिली कि एक युवक के द्वारा चरस की तस्करी की जा रही है. ऐसे में पुलिस टीम ने भूतनाथ पुल के पास जब आरोपी युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस बरामद की गई. आरोपी युवक की पहचान भूपेंद्र सिंह उम्र 31 साल के तौर पर हुई है." फिलहाल कुल्लू पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:शिमला में 18 कमरों का मकान जलकर हुआ राख, पांच परिवार ठंड में हुए बेघर

ABOUT THE AUTHOR

...view details