पटना:सारण लोकसभा सीट से सारण उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के नामांकन में जाने से पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना में दावा किया था कि इस बार का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला होगा. इस पर एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने तंज कसा है. चिराग ने तंज भरे लहजे में कहा कि बिल्कुल वो (तेजस्वी यादव) सरप्राइज होंगे, रिजल्ट आने तो दीजिए.
चिराग पासवान का तेजस्वी यादव को जवाब: चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव 2014 में जितना सरप्राइज नहीं हुए थे उतना 2019 में हुए थे. 2024 आते-आते तो पूरी तरह से सरप्राइज होंगे. वोटिंग परसेंटेज कम होने को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन के वोटर्स में कोई उत्साह नहीं है, किस बात का उत्साह होगा? एनडीए गठबंधन में नेता हैं, नेतृत्व और नीति है, जो स्पष्ट रूप से दिखता है.
"महागठबंधन का कैडर क्यों निकलेगा. पहले चरण में कांग्रेस का कोई नेता इनके लिए प्रचार में नहीं गया. कांग्रेस या वाम दलों का कैडर क्यों निकलेगा. जिस तरीके से विरोधाभास, इन्हीं की पार्टी के नेता एक दूसरे के सामने भिड़ रहे हैं."- चिराग पासवान, एलजेपीआर अध्यक्ष