पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यकारिणी की पटना में बैठक हुई. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने किया. श्री कृष्ण चेतना परिषद में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई. बैठक में पार्टी सांसद शांभवी चौधरी, राजेश वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य और सभी जिला अध्यक्ष शामिल हुए.
'पटना के गांधी मैदान से होगा चुनावी शंखनाद':सोमवार की बैठक में 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में बैठक को लेकर चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस के दिन 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली करने वाले हैं. रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता अभी से तैयारी शुरू कर दिए हैं.
"चुनावी वर्ष शुरू हो गया है और गांधी मैदान से चुनावी शंखनाद की जाएगी. 28 नवंबर से पार्टी चुनावी मोड में चली जाएगी और प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा शुरू हो जाएगी. आने वाले साल में पार्टी की क्या रणनीति रहेगी इन बातों पर आज की बैठक में चर्चा हुई. सभी कार्यकर्ताओं को जवाबदेही दे दी गई है."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
'झारखंड में एक सीट मिलने से खुश':झारखंड विधानसभा चुनाव में लोजपा को एक सीट मिलने से चिराग पासवान खुश हैं. चिराग पासवान ने कहा कि कुछ लोग उनको और उनके प्रधानमंत्री के बीच दूरी पैदा करना चाहते हैं जिसमें वह कभी कामयाब नहीं होंगे. प्रधानमंत्री के साथ किसी भी तरीके के विवाद में जाएं, वह संभव नहीं है.
'सीट बंटवारे पर नहीं विवाद': चिराग ने कहा कि झारखंड में एक सीट मिलने से चिराग पासवान दुखी हैं, यह मैंने भी सुना है, लेकिन मैं इससे खुश हूं. बीजेपी ने बिहार के बाहर भी हमारी पार्टी के साथ गठबंधन किया और एक सीट दी गई. बीजेपी ने वही सम्मान दिया है जो मेरे पिताजी स्वर्गीय राम विलास पासवान को देती थी.