चिराग पासवान ने किया रोड शो वैशालीःबिहार की चर्चित सीटों में से एक हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट से चिराग पासवान ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के पहले चिराग पासवान ने रोड शो भी किया. रोड शो में चिराग की मां रीना पासवान के अलावा बीजेपी नेता नित्यानंद राय और रामकृपाल यादव भी शामिल हुए.
चिराग पासवान ने किया रोड शो रोड शो में उमड़ी लोगों की भीड़ः रोड शो के दौरान चिराग पासवान खुली गाड़ी के ऊपर बैठकर करीब आधे हाजीपुर शहर का चक्कर लगाते हुए समाहरणालय पहुंचे. रोड शो में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. रोड के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और लोगों ने जगह-जगह चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया.
रोड शो में दिखी NDA की एकजुटताः चिराग पासवान के रोड शो और नामांकन में NDA की एकजुटता भी दिखी. रोड शो में बीजेपी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और पाटलिपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे. रोड शो के बाद चिराग पासवान ने समाहरणालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.
चिराग पासवान ने किया रोड शो हाजीपुर में सीधी टक्करःबिहार की वीआईपी सीटों में शामिल हाजीपुर लोकसभा सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. चिराग के कंधों पर NDA को जीत दिलाने के साथ-साथ अपने पिता की विरासत बचाने की भी जिम्मेदारी है. वहीं महागठबंधन की ओर से आरजेडी के शिवचंद्र राम एक बार फिर पासवान खानदान को चुनौती दे रहे हैं.
हाजीपुर सीट को लेकर हुई थी तकरारःबता दें कि हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच काफी तकरार हुई थी. दरअसल 2019 में हाजीपुर सीट से पशुपति पारस ने जीत दर्ज की थी और इस बार भी हाजीपुर पर दावा ठोक रहे थे, लेकिन आखिरकार चिराग पासवान को NDA का साथ मिला और अब वे हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः'पहली बार है, जब पापा के बिना नामांकन करने जा रहा हूं', मां के साथ हाजीपुर पहुंचे चिराग - CHIRAG PASWAN NOMINATION
ये भी पढ़ेंः'47 साल से हाजीपुर गिरवी..' चिराग पर बरसे शिवचंद्र राम तो बोले LJPR प्रमुख-'मेरी रगों में लहू बनकर दौड़ रहा..' दिलचस्प हुई लड़ाई - Lok Sabha Election 2024