अररिया: अररिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच से आरएलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आरजेडी पर सीधा हमला किया. चिराग पासवान ने कहा कि आरजेडी गाली देने वाली पार्टी बन गई है. मां बहनों की खुलेआम बेइज्जती की जाती है. चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष आम लोगों को डराकर वोट लेने की कोशिश कर रहा है. लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि बीजेपी संविधान बदल देगी. आरक्षण खत्म कर देगी. लेकिन ऐसा नहीं है. ये सबकुछ विपक्ष की डराने वाली पॉलिटिक्स है.
''इस चुनाव में विपक्ष पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो चुका है. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. सिर्फ डराने की राजनीति विपक्ष द्वारा की जाती है, कि आरक्षण को समाप्त कर दिया जाएगा, संविधान को खत्म कर दिया जाएगा. लेकिन एनडीए के सरकार में संविधान भी सुरक्षित है और दलित, पिछड़ों का अधिकार भी महफूज है.''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर