पटनाःएलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवानने कांग्रेस पर निशाना साधा है. चिराग ने कहा कि पांच चरणों की वोटिंग के बाद कांग्रेस ने पूरी तरह हार मान ली है, जिसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष भी अभद्र भाषा पर उतर आए हैं. चिराग ने कहा कि 4 जून तक आते-आते मर्यादा की सभी सीमाएं पार कर जाएंगे.
बौखलाहट में दिया खड़गे ने बयानःचिराग पासवान ने कहा कि पहले कांग्रेस के दूसरे नेता तो अनाप-शनाप बोल ही रहे थे अब खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जिस तरह भाषा की मर्यादा भूल गये ये इस बात का प्रमाण है कि देश का रूझान उन्हें पता चल चुका है. पता इनको भी चल गया है कि पांच चरणों में ये लोग कितनी बुरी तरह चुनाव हार रहे हैं.
" पिछले पांच चरणों में जिस तरह का मतदान हुआ है, 300 से 315 तक का आंकड़ा हमलोग पार कर चुके हैं. अब 25 तारीखवाला और 1 तारीखवाला मतदान, इसमें हम यकीनन 400 का भी आंकड़ा पार करेंगे. इस बार NDA रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र में सरकार बनाता है तो इसमें भी किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए."चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर
'अपने ऑल टाइम लो पर जाएगी कांग्रेस':चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में अपने ऑल टाइम लो पर भी जाती है तो किसी को एतराज नहीं होना चाहिए. ऐसे में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल सिर्फ इसलिए हो रहा है कि बौखलाहट उनके अंदर भरती जा रही है. अपनी घटती सीटें और NDA की बड़ी विजय के संकेतों के बाद कांग्रेस नेता बौखलाहट में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.