बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'क्यों घर-परिवार से निकालकर बाहर फेंक दिया?' चाचा से रिश्ते सुधारने के लिए चिराग पासवान बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Chirag Paswan: चाचा पशुपति पारस के बैकफुट पर आने के बावजूद भतीजे चिराग पासवान के मन से कड़वाहट खत्म होती नहीं दिख रही है. यही वजह है कि वह अभी भी उनके साथ रिश्ते सुधारने के लिए बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं हैं. हाजीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चाचा ने ही मुझे घर-परिवार से निकालकर बाहर फेंक दिया था, लिहाजा अब मैं इन चीजों से काफी आगे निकल चुका हूं.

Chirag Paswan
Chirag Paswan

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 7:32 AM IST

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान

वैशाली: हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवानने अपनी जीत का दावा किया है. रविवार को उन्होंने कई क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में लोगों को थोड़ी निराशा हुई है लेकिन उनकी पूरी कोशिश होगी कि फिर से लोगों का भरोसा बहाल करें. चिराग ने कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान ने लंबे समय तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. ऐसे में उम्मीद है कि मुझे भी लोगों का उतना ही प्यार मिलेगा.

चाचा से रिश्ते सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं:वहीं चाचा से मिलने वाले संभावित आशीर्वाद की बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने आशीर्वाद का हाथ मेरे सिर से क्यों हटा लिया, यह मुझे नहीं पता. मुझे घर और परिवार से निकाल कर बाहर कर दिया, इसका कारण मुझे नहीं पता था. क्या कारण था कि आप लोग बार-बार पूछते थे चिराग पासवान के साथ कोई समझौता हो सकता है? तब उनका (पारस) बार-बार कहना कि सूरज पश्चिम से निकल जाएगा लेकिन चिराग से मेरा कोई रिश्ता नहीं रहेगा.

"परिवार एक होने के बात पर उनका (चाचा) नेवर नेवर कहना मुझे नहीं पता. यह सारी बातें सारी घटना क्यों घटी? अगर मैं उनका सगा बेटा होता तो क्या इसी तरीके से मुझे निकाल कर बाहर करते. बहरहाल मैं अभी इन चीजों से बहुत बाहर निकल चुका हूं. मेरी लड़ाई बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की लड़ाई के साथ आगे बढ़ना है. तमाम चीजों को पीछे छोड़ चुका हूं. आज की तारीख में प्रधानमंत्री जी को 40 की 40 सीटें जीत कर देनी है. देश में आंकड़ा 400 पर करना है."- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपी(आर)

चाचा के कारण लोगों में निराशा:चिराग पासवान ने बिना नाम लिए हुए चाचा पशुपति कुमार पारस जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हाजीपुर को विकास के कार्यों में काफी निराशा हुई है लेकिन वह प्राथमिकता देंगे. दो निजी कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद चिराग पासवान ने हाजीपुर सर्किट हाउस के पास बनी रामविलास पासवान की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details