पटना:दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे के तहत एलजेपीआर को देवली सीट मिली है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवानने दीपक तंवर वाल्मीकि को वहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. चिराग ने कहा कि हमारी कोशिश सभी 70 सीटों पर एनडीए को जीत दिलाना है. देवली सीट पर दीपक का सामना आम आदमी पार्टी के प्रेम कुमार चौहान और कांग्रेस के राजेश चौहान से होगा.
"एनडीए के साथ मिलकर लोजपा रामविलास दिल्ली में विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. सीट बंटवारे के तहत भारतीय जनता पार्टी ने हमें देवली सीट दी है. इस सीट से दीपर तंवर वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाने पर पार्टी ने सहमति दी है. न केवल देवली बल्कि सभी 70 सीटों पर गठबंधन को जीत दिलाना हमारा लक्ष्य होगा."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपीआर
एलजेपीआर ने किया जीत का दावा:शंकर मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी देश की एकमात्र पार्टी है, जो 100% स्ट्राइक रेट के साथ प्रदर्शन करती है. लोकसभा का चुनाव परिणाम और झारखंड विधानसभा का चुनाव परिणाम इसका साक्षी है. दिल्ली में भी एनडीए गठबंधन की तरफ देवली की एक सीट उनको मिली है. उन्होंने दावा किया कि पार्टी दिल्ली में मिली देवली सीट पर भी जीत दर्ज करेगी.