पटना:बिहार में गर्मीने तांडव मचा रखा है. लोगों का बुरा हाल है. ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों की स्थिति तो और भी खराब हो रही है. बुधवार को कई जिलों से बच्चों के बेहोश होने की खबरें सामने आई.बेगूसराय में 14 बच्चे बेहोश हो गए तो शेखपुरा दो दर्जन छात्राओं के बेहोश होने की सूचना है. इसपर एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बिना नाम लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर हमला किया है.
'केके पाठक के खिलाफ कार्रवाई हो':लगातार गर्मी के कारण स्कूलों में बच्चे परेशान हो रहे हैं, इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह गंभीर विषय है इसे गंभीरता से लेना चाहिए. अगर कहीं पर भी कोई लापरवाही है तो बिहार सरकार सुनिश्चित कर उसे दूर करे. जिस तरीके से स्वाभाविक रूप से गर्मी बढ़ रही है, ऐसे में बच्चों के स्कूल में इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए की उन्हें परेशानी ना हो.
"अगर कोई लापरवाही है तो उसे दूर किया जाए. अगर छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी तो करनी चाहिए. अगर कोई अधिकारी इसमें बाधा हैं तो उसपर भी कार्रवाई करनी चाहिए."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपीआर
विपक्ष पर चिराग का हमला:वहीं चिराग पासवान ने विपक्ष पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कुछ भी कहें लेकिन देश की जनता जानती है कि देश में जब कांग्रेस का राज पचपन साल तक रहा है कोई भी योजना गरीब किसान और महिलाओं के लिए उन्होंने नहीं लायी. मोदी जी ने ये सब कर दिखाया है. जनता मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है. इस बार भी मोदी के नाम पर ही मुहर लगा रही है.
राहुल गांधी को चिराग का जवाब: राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिये बयान पर चिराग ने हमला किया है. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों को पीएम मोदी ने गरीब कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर मुख्य धारा के साथ जोड़ने का काम किया है. आज मेरे प्रधानमंत्री का साथ क्यों गांव में बैठी वह महिलाएं नहीं देंगी जिनके लिए उन्होंने शौचालय बनाया. क्यों वह महिलाएं साथ नहीं देंगी जिनके लिए उज्ज्वला के माध्यम से गैस कनेक्शन देने का काम किया.