नई दिल्ली:शाहदरा जिला की साइबर पुलिस ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी करने वाले चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी फेंग चिनजिन ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को जाल में फंसाता था. आरोपी के पास से ठगी में इस्तेमाल मोबाइल बरामद हुआ है.
शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने क्या बतया :सुरेश कोलीचियिल अच्युतन ने 24 जुलाई 2024 को साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसे शेयर बाजार के फर्जी ट्रैनिंग में फंसाया गया और बाद में कई लेन-देन में 43.5 लाख रुपये का निवेश करने के लिए धोखा दिया गया.
ये भी पढ़ें:
कई बैंक खातों में ट्रांसफर:मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, एसएचओ/साइबर इंस्पेक्टर मनीष कुमार के मार्गदर्शन और एसीपी/ऑप्स गुरदेव सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर राजीव, एचसी सज्जन कुमार और एचसी जावेद से मिलकर एक विशेष टीम का गठन किया गया ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके. इन निवेशों को धोखेबाजों ने कई कई बैंक खातों में ट्रांसफर करवाया था. जांच के दौरान टीम ने उन बैंक खातों का विवरण प्राप्त किया गया, जिनमें ठगी की गई राशि ट्रांसफर की गई थी और संदिग्ध मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल का विश्लेषण किया गया. साभी संदिग्ध व्यक्तियों से जुड़े बैंक खातों और मोबाइल नंबरों के संदर्भ में गहन जांच की गई. तकनीकी विश्लेषण और टीम क प्रयासों से धोखाधड़ी से जुड़े लिंक का पता चला.