हल्द्वानी:रोड सेफ्टी के तहत अब बच्चों को शुरुआत से ही यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क खोलने की कवायद शुरू हो गई है. इस कड़ी में परिवहन विभाग हल्द्वानी के पंत पार्क में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क बनाने के लिए जगह चिन्हित कर ली है. जहां हल्द्वानी नगर निगम ने परिवहन विभाग को पार्क समर्पित किया है अब परिवहन विभाग पंत पार्क में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क तैयार करेगा, जहां बच्चे खेल-खेल में ट्रैफिक नियमों की जानकारी हासिल कर सकेंगे.
संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि हल्द्वानी के पंत पार्क में परिवहन विभाग द्वारा चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क तैयार किया जाएगा. जिसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी नगर निगम ने स्वीकृति दे दी है. उन्होंने बताया कि पार्क को तैयार करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है, जहां रोड सेफ्टी के तहत चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क तैयार किया जाएगा, जिसके लिए परिवहन मुख्यालय से बजट मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.