प्रयागराज:जिलेके चिल्ड्रन नेशनल इंस्टीट्यूट अनाथालय में 1962 में रहने वाली रानी और सुषमा नाम की दो बहनों को डेनमार्क की महिला गोद लेकर अपने साथ ले गई थी. अब रानी और सुषमा यहां पहुंचकर अपने बचपन याद ताजा की.
बच्चियों को कराई खरदीदारी
दरअसल, डेनमार्क से 61 साल बाद 2 अप्रैल को चिल्ड्रन नेशनल इंस्टीट्यूट अनाथालय पहुंचकर रानी और सुषमा का बचपन की यादें ताजा हो गया. इन दोनों ने 61 साल पहले जहां रहती थी, उस हिस्से को देखने के साथ ही उन्होंने पूरे परिसर का एक-एक कोना देखा और दो दिनों तक उसी परिसर में समय बिताकर अपने बचपन की सभी यादों को ताजा किया. इतना ही नहीं उन्होंने अनाथालय में रहने वाली बच्चियों को बाजार ले जाकर न सिर्फ खरदीदारी करवाई, बल्कि उन्हें उपहार भी दिलवाया. इसके साथ ही बच्चियों को शहर के दार्शनिक स्थलों का भ्रमण भी करवाया.
'सालों से प्रयागराज आना चाह रही थी'
वहीं, सुषमा और रानी ने बताया कि वो बचपन में डेनमार्क चली गई और वहीं पली बढ़ी, लेकिन उनके जेहन में प्रयागराज का वो अनाथालय बसा हुआ था, जहां उनका शुरुआती बचपन बीता था. वो अक्सर आपस में इस घर की यादों के बारे में चर्चा करती रहती थी और एक बार यहां वापस आना चाहती थी. अपने बचपन के घर को देखने के लिए सालों से वो विचार करती थी, लेकिन किसी कारण वापस आना संभव नहीं होता था. लेकिन मार्च महीने में उन्होंने प्लान बनाया और दोनों बहनें भारत भ्रमण पर आई. दिल्ली से होते हुए वो सीधा प्रयाजराज पहुंची और उन्होंने आनंद भवन के अंदर स्वराज भवन परिसर में जाकर चिल्ड्रन नेशनल इंस्टीट्यूट को देखा, जहां उनका बचपन बीता था.