नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम, शिक्षा विभाग के द्वारा छात्रों के शैक्षणिक और समग्र विकास को बढ़ावा देने के संकल्प के अनुरूप एक नई पहल की है. जिसका उद्देश्य छात्रों में सामाजिक और नैतिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूकता और भागीदारी को प्रोत्साहित करना है, इसके तहत अब छात्रों को प्रार्थना सभा में प्रतिदिन एक सामाजिक और नैतिक विषयों पर शपथ दिलवाई जाएगी. इस क्रम में सोमवार को खेलो इंडिया की शपथ दिलाई जाएगी, जिस में बच्चों को खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और खेलों से जुड़ कर स्वस्थ भारत बनाने और खेल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की शपथ दिलायी जायेगी.
मंगलवार के दिन बच्चों को राष्ट्रीय एकता के तहत सत्यनिष्ठा, राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलायी जायेगी. बुधवार को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने की शपथ दिलायी जायेगी. इसके अंतर्गत पालीथीन बैग, कप प्लेट, गिलास, चम्मच, स्ट्रा, प्लास्टिक थर्मोकोल, प्लास्टिक बोतल एवं प्लास्टिक से बने सजावटी सामान इत्यादि जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है, उनका प्रयोग नही करने तथा दिल्ली नगर निगम क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने में अपना सहयोग करने की शपथ दिलायी जायेगी.
गुरुवार के दिन स्वच्छता के प्रति सजग रहने और हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने की शपथ दिलायी जायेगी. शुक्रवार के दिन एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य के सिद्धांत पर विश्वास करने की शपथ दिलायी जायेगी. उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों में सामाजिक जागरूकता की एक मजबूत नींव तैयार करने की दिशा में प्रयास है, जिससे वे जिम्मेदार नागरिक बन सकें.