सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी में बच्चों की तबीयत खराब हो गई. शनिवार को सभी बच्चों को स्कूल में कृमि की दवा खिलाई गई थी. करीब 150 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि बच्चों को लगातार तीन खुराक खिला दी गई, जिससे तबीयत बिगड़ गई.
सीतामढ़ी में बच्चे बीमारः मामला जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जबाबीपुर का है. बताया जाता है कि 150 बच्चों में 20 बच्चे दवा खाने के बाद विद्यालय में बेहोश होने लगे. इसके बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना को गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों के द्वारा बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरा में भर्ती कराया गया. 20 बच्चों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
प्रबंधक पर लापरवाही का आरोपःबच्चों के बीमार होने की खबर सुनते ही दर्जनों की संख्या में अभिभावक अस्पताल में पहुंच गए. इस दौरान स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया. कई अभिभावकों ने हंगामा भी किया लेकिन समझा बुझाकर शांत कराया गया. सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. एक बच्चे के अभिभावक पिंटू कुमार ने बताया कि सभी को लगातार तीन खुराक खिला दी गई जिससे तबीयत बिगड़ गई.