छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तालाब नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, दशरंगपुर गांव में मातम का माहौल - kabirdham Accident - KABIRDHAM ACCIDENT

कबीरधाम जिले के दशरंगपुर में गुरुवार शाम तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डुबने से मौत हो गई है. इस घटना से दशरंगपुर गांव में मातम पसर गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा है और केस दर्ज कर जांच कर रही है.

CHILDREN DROWNING IN KABIRDHAM
बच्चों की डूबने से मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 3, 2024, 12:33 PM IST

कवर्धा: कबीरधाम जिले के दशरंगपुर में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया. दशरंगपुर गांव के दो बच्चे तालाब में नहाने गए थे, जिनकी डुबने से मौत हो गई है. इस घटना से दशरंगपुर गांव में मातम छा गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बहार निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया है. पुलिस घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच कर रही है.

घर से खेलने मिकले बच्चे हुए लापता: जानकारी के मुताबिक, मृतक रितेश साहू (9 साल) और दुर्गेश चंद्राकर (10 साल) दोनों बच्चे शाम को घर से खेलने निकले थे. देर शाम तक बच्चे जब घर नहीं लौटे, तो परिजन गांव में ढुढंने निकले. गांव भर में खबर फैल गई कि दो बच्चे गायब हैं. परिजन और गांववालों ने हर जगह बच्चों को खोजा, लेकिन इनका पता नहीं चला. इस बीच कुछ लोग गांव के बाहर तालाब की ओर तलाश करने पहुंचे, वहां तालाब किनारे दोनों बच्चों का कपड़ा मिला. इससे अनुमान लगाया गया कि बच्चे नहाने के लिए तलाब में गए होंगे और कुछ अनहोनी ना हो गई हो.

तालाब में तैरता मिला बच्चों का शव: अंधेरा अधिक हो गया था. बावजूद इसके पूरे गांव के लोग तलाब किनारे टार्च जलाकर पानी में बच्चों की तलाश कर रहे थे. इस दौरान तलाब के दूसरे किनारे में दोनों बच्चों का शव पानी में तैरता मिला. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रात लगभग 12 बजे गांव वालों की मदद से बच्चों के शव को पानी से बहार निकाला और लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कवर्धा जिला अस्पताल के मर्चुरी भिजवाया.

"रात लगभग 10 बजे पुलिस को सूचना मिली की गांव के दो बच्चों की तलाब में डुबने से मौत हो गई है. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां तलाब नहाने गए दो बच्चे रितेश साहू और दुर्गेश चंद्राकर की मौत हो चुकी थी. दोनों के शव को पानी से बहार निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया है. घटना मके संबंध में केस दर्ज कर जांच की जी रही है." - अरविंद साहू, प्रभारी, दशरंगपुर चौकी

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : दोनों बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा होल हो गया. इस हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है. पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शव परिजनों का सौंपा जाएगा.

पलारी के लवन नहर में मिली छात्र की लाश, डूबने से मौत होने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी - Palari canal
भिलाई में BMW कार से लाश मिलने पर सनसनी, गरियाबंद में दो बच्चों की डूबने से मौत - Dead body found in BMW car
बलरामपुर में झरने में डूबकर 4 साल के मासूम की मौत, नानी के घर मां के साथ घूमने आया था बच्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details