चंडीगढ़: एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो छात्रों को स्कूल बंक करवा कर अपने साथ घुमाने ले गया. इस घटना के बाद चंडीगढ़ चाइल्ड प्रोटेक्शन विभाग ने शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी है. विभाग ने सभी स्कूलों और चंडीगढ़ पुलिस को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे स्कूल समय में किसी भी छात्र को सार्वजनिक जगह पर देखें, तो तुरंत नजदीकी स्कूल से संपर्क करें.
चंडीगढ़ के स्कूलों में छात्रों के बंक मारने का मामला: वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि स्कूल टाइम में स्कूली बच्चे सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो जब चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पास पहुंचा, तो उसने त्वरित कार्रवाई की. सीसीपीसीआर ने शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगते हुए सख्त कदम उठाने की हिदायत दी है. इसके अलावा बाल संरक्षण कर्मचारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान: चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने ईटीवी भारत को बताया कि स्कूल से बंक मारकर बच्चों का बाहर घूमना चिंता का विषय है. अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी पर भेजते हैं, और इस प्रकार की घटनाएं ना केवल अभिभावकों, बल्कि स्कूल प्रशासन को भी चिंता में डालती है. आयोग ने शिक्षा विभाग से वायरल वीडियो पर रिपोर्ट मांगते हुए आगे के कदमों पर भी जानकारी मांगी है.
स्कूलों और पुलिस प्रशासन को निर्देश: शिप्रा बंसल ने बताया कि स्कूल टाइमिंग में बच्चों के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने को लेकर चंडीगढ़ पुलिस को भी निर्देश जारी किए हैं. अगर कोई छात्र स्कूल की वर्दी में सार्वजनिक स्थान पर नजर आता है, तो पुलिस को तुरंत नजदीकी स्कूल को सूचित करना होगा और बच्चे को स्कूल प्रबंधन के हवाले करना होगा. स्कूलों को भी बच्चों की समय-समय पर काउंसलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वो दोबारा इस प्रकार का काम ना करें.