देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की पीडियाट्रिक ओपीडी में रोजाना औसतन 60 से 70 बच्चे सांस की दिक्कत, निमोनिया, ब्रोंकोलाइटिस और वायरल डायरिया के पहुंच रहे हैं. मौसम का असर बच्चों पर साफ दिख रहा है. मौसम में तापमान गिरने से बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.
दून अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुमार के मुताबिक ठंड बढ़ने से सबसे ज्यादा बच्चे सांस की समस्या लेकर ओपीडी में आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में आईसीयू पीआईसीयू को मिलाकर करीब सौ बेड का पीडियाट्रिक वार्ड है. उसमें करीब 60 से 70 बच्चे निमोनिया और सांस की दिक्कत के आ रहे हैं. इसके अलावा कुछ बच्चों को अस्थमा और वायरल डायरिया भी प्रभावित कर रहा है. उन्होंने बताया कि वायरल डायरिया 2 साल से नीचे के बच्चों को प्रभावित कर रहा है, जबकि इस मौसम में एक से डेढ़ साल के कई बच्चों को निमोनिया अपनी चपेट में ले रहा है.