राजनांदगांव:राजनांदगांव जिले के चिखली क्षेत्र में कई बच्चे डायरिया की चपेट में आ गए हैं. सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन बच्चों का इलाज जारी है. वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल सभी बच्चे पहले से बेहतर हैं. बच्चों में डायरिया फैलने की जानकारी के बाद प्रशासनिक टीम चिखली क्षेत्र पहुंची. फिलहाल प्रशासनिक टीम जांच में जुटी हुई है.
जांच में जुटी प्रशासनिक टीम: दरअसल, शहर के चिखली क्षेत्र के कई बच्चों को डायरिया होने की जानकारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जानकारी के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. इसके साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट को भी मौके पर तैनात किया गया है. ये यूनिट लोगों की जांच कर रही है. डायरिया के कारण 5 से 6 बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती हैं. इन बच्चों का इलाज जारी है. फिलहाल सभी बच्चों की हालत पहले से बेहतर है. सभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं. वहीं, प्रशासन टीम क्षेत्र के बच्चों में डायरिया फैलने के कारण की जांच कर रही है, हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि अचानक कई बच्चों को डायरिया कैसे हो गया?