उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाले में बहा 8 साल का बच्चा, घंटों के तलाशी के बाद भी नहीं लगा सुराग, सर्च ऑपरेशन जारी - Child Fell Into Drain In Haldwani

Child Fell Into Drain In Haldwani Nainital हल्द्वानी में 8 साल का बच्चा नाले में बह गया. घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद भी बच्चे की तलाश जारी है. मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन जुटा हुआ है.

Child Fell Into Drain In Haldwani
नाले में बहा 8 साल का बच्चा (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 7:06 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. हल्द्वानी और उसके आसपास सुबह से हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है. जलभराव के कारण जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. बुधवार सुबह बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के नाले में एक 8 वर्षीय बालक की बहने की सूचना पुलिस, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम को दी गई. इसके बाद से बालक की तलाश की जा रही है.

घटना के मुताबिक, इंदिरा नगर शनि बाजार स्थित 8 वर्षीय रिजवान परिजनों के कहने पर कुछ सामान लेने घर के पास ही दुकान के लिए गया था. लेकिन रिजवान शनि बाजार के पास नाले में गिर गया. बच्चे की नाले में गिरने की सूचना उसके साथ आए एक बच्चे ने परिवार वालों को दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है. सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार के अलावा जिला प्रशासन मौके पर मौजदू है.

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि शनि बाजार नाले में भारी मात्रा में पानी बह रहा है. जिसके चलते बालक की तलाश करने में परेशानी हो रही है. सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि बारिश के दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि घर में सुरक्षित रहे. अनावश्यक बाहर न निकलें.

वहीं, बच्चे के नाले में बहने की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन भी मौके पर डटे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःगुप्तकाशी में केदारनाथ हाईवे बीस मीटर धंसा, कालीमठ से आगे चट्टानों के टूटने का सिलसिला जारी

Last Updated : Jul 31, 2024, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details