गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में बच्चा चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक झोला छाप डॉक्टर दंपती भी शामिल है. जिला के बिशम्भरपुर थाना क्षेत्र के मटीहानियां सलेहपुर गांव से चोरी हुए बच्चे मामले की जांच में यह खुलासा हुआ. पुलिस ने यूपी के लखनऊ चारबाग स्टेशन से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया गया है.
क्या है घटनाः 27अगस्त मंगलवार की शाम विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सल्लेपुर गांव निवासी बबलू मांझी की पत्नी अपने घर के पास ही बच्चे को लेकर खाट पर बैठी थी. तभी एक महिला उसके पास पहुंची और बाथरूम जाने की बात कही. वह महिला को बाथरूम के लिए जगह दिखाने के लिए अपने बच्चे को वहीं पर छोड़ कर आगे बढ़ी ही थी कि तभी महिला पांच माह के बच्चे को उठाकर फरार हो गई. घर से कुछ दूरी पर मौजूद बाइक सवार पुरुष और उसके साथ रही महिला को दे दी. बच्चे को लेकर महिला और पुरुष फरार हो गए.
ग्रामीणों ने महिला को पकड़ाः इधर, बच्चे को लेकर भागे जाने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी महिला को पकड़ लिया. पुलिस को सूचना दी गयी. परिजनों ने थाना में बच्चे के अपहरण के बाबत शिकायत दर्ज करायी. प्राप्त आवेदन के आधार पर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर तत्काल कारवाई करते हुए चोरी गए बच्चे को उत्तर-प्रदेश के लखनऊ चार बाग स्टेशन प्लेटफार्म नंबर चार से बरामद कर लिया.