उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में कैंसर पीड़ित बच्चे की डुबोने से नहीं हुई थी मौत, डॉक्टरों ने बताई असली वजह

Harki Pauri Child Death Case हरिद्वार में कैंसर पीड़ित बच्चे की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बच्चे की मौत डुबोने से नहीं हुई थी. डॉक्टरों ने मौत की असली वजह बताई है.

Haridwar Harki pauri
हरिद्वार की हरकी पैड़ी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2024, 8:24 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 10:40 PM IST

हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का बयान

हरिद्वार:हरकी पैड़ी पर बच्चे की मौत के मामले में बड़ी जानकारी सामने निकल कर आई है. जिसमें मौत की वजह पानी में डुबोने के कारण नहीं, बल्कि एनीमिया के कारण सामने आई है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हुआ है. इसके अलावा ईटीवी भारत पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि भी की है.

हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे की मौत एनीमिया यानी खून की कमी के कारण हुई थी. पानी में डूबने से बच्चे की मौत नहीं हुई थी. पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया था. उन्होंने बताया कि फिर भी मामले में जांच की जा रही है. सभी सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है.

फिलहाल, बच्चे की बीमारी से जुड़े कागजात आदि को खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि परिजनों को पहले ही पोस्टमार्टम कराने के बाद दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया था. यदि आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुला लिया जाएगा, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार अब कोई भी कार्रवाई करने की आवश्यकता नजर नहीं आती है.

क्या था मामला?बीती 24 जनवरी को हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर 7 साल के एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा करते हुए बच्चे के परिजनों पर तंत्र मंत्र के लिए बच्चे को गंगा में डुबोने का आरोप लगाया था. अब बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच सामने आ गया है.

संबंधित खबरें पढ़ें-

  1. कैंसर पीड़ित बच्चे को हरकी पैड़ी पर डुबोकर मारने का आरोप, हिरासत में दिल्ली के 3 परिजन, तंत्र-मंत्र का शक
Last Updated : Jan 25, 2024, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details