बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में सोमवार को चाइल्ड लाइन 1098 ने 6 बाल विवाह होने से रुकवाया दिया. चाइल्ड लाइन टीम ने बूंदी में आयोजित हो रहे इंदौर मध्य प्रदेश निवासी के एक नाबालिग बालिका के बाल विवाह को रुकवाया. हैरानी की बात थी कि यह बाल विवाह जिला मुख्यालय पर तहसील रोड के एक रिसोर्ट में बड़ी शान से किया जा रहा था.
चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक रामनारायण गुर्जर ने बताया कि कंट्रोव रूम जयपुर से इंदौर निवासी एक नाबालिग बालिका का बाल विवाह बूंदी में ले जाकर दूसरे समाज में करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन 1098 की टीम बूंदी तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा व संबंधित थाने को सूचित किया और तहसीलदार सहित चाइल्ड लाइन 1098 टीम की काउन्सलर परिता शर्मा, सुपरवाइजर पिंकी राठौड़ एवं मुकेश गोस्वामी ने मौके पर पहुंच कर बालिका के दस्तावेज की जांच की.
पढ़ें :चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने एक साथ चार बाल विवाह रुकवाए, ऐसे दिया कार्रवाई को अंजाम
दस्तावेजों की जांच के दौरान 15 वर्षीय बालिका का विवाह 24 वर्षीय युवक से हो रहा था, जहां से बालिका को सदर थाने में लाकर रोजनामचे में इंद्राज करवा कर बालकल्याण की अध्यक्ष सीमा पोद्दार के समक्ष प्रस्तुत किया. जहां से बालिका को बालिका गृह में अस्थाई रूप से सौंप दिया गया.
15 की दुल्हन 24 वर्ष का दूल्हा, हो रहा था बेमेल विवाह : जिला समन्वयक रामनारायण गुर्जर ने बताया कि बालिका को इंदौर से जाकर यह अनमेल बाल विवाह शहर के बीच बड़ी शान से किया जा रहा था. गुर्जर ने बताया कि 1098 की टीम द्वारा बाल विवाह कर रहे दूसरे समाज के लोगों एवं शादी में शामिल अन्य सभी बैंड बाजा, रिसोर्ट के मालिक एवं कैटरिंग सभी के खिलाफ थाने में एफआईआर रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी.एक दिन में रुकवाए 6 बाल विवाह : वहीं, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 बाल अधिकारिता विभाग की टीम ने सोमवार को बूंदी शहर सहित घठला करवर में होने जा रहे 4 बाल विवाह एवं करवर में होने जा रहे 1 बाल विवाह को भी रुकवाया. इस प्रकार एक दिन में जिले में होने जा रहे 6 बाल विवाह रुकवाए गए.